नियम और विनियम
1. महाविद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी को शैक्षिक कार्यक्रम के प्रति लोकाचार अनिवार्य रूप से बनाये रखना होगा।
2. प्रत्येक विद्यार्थी की नियमित उपस्थिति महाविद्यालय नियमानुसार अनिवार्य होगी।
3. महाविद्यालय परिसर में परिचय पत्र (आई.डी.कार्ड) साथ रखना आवश्यक होगा।
4. महाविद्यालय के गणवेश पहनकर आना अनिवार्य होगा।
5. महाविद्यालय परिसर में धुम्रपान एवं मादक द्रव्य का सेवन वर्जित होगा, पकडे़ जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
6. महाविद्यालय भवन की दीवारे एवं प्रागण को साफ रखना छात्र-छात्राओं का मौलिक कर्तव्य है।
7. प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
8. छात्र-छात्राओं को काॅलेज की गतिविधियों जैसे सम्मेलन, संगोष्ठी, सेमिनार, अतिथि व्याख्यान, खेलकूद, सांस्कृतिक व अन्य शैक्षणिक गतिविधयों में भाग लेना अनिवार्य होगा।
9. सभी छात्र-छात्राएं समयानुसार अपनी-अपनी कक्षाओं में अध्ययन करेगे।
10. सभी छात्र-छात्राएं अतिरिक्त समय में पुस्तकालय एवं वाचनालय का उपयोग अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए करेगे।
11. महाविद्यालय परिसर में मोबाईल फोन व अन्य इलेक्ट्रानिक गेजेट का अनावश्यक प्रयोग वर्जित रहेगा।
12. छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में मैत्रीपूर्ण व शान्त वातावरण निर्मित करना अनिवार्य होगा।
13. महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को अपने सहपाठियों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों से विनम्रता पूर्वक व्यवहार करना होगा।
14. महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सक्रिय राजनीति में भाग नहीं लेगे, अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में राजनीतिक दलो अथवा कार्यकर्ताओं एवं समाचार पत्रों आदि के माध्यम से हस्तक्षेप करने या सहायता लेने से दण्ड के भागी होगें।